नए टैलेंट्स को मौका मिलेगा
रोमन रेन्स के चैंपियन बनने की एक खास बात है, वो युवा स्टार्स को पुश देते हैं। उदाहरण के तौर पर इलियास को कभी हमने अच्छा रैसलर नहीं समझा था लेकिन पिछले हफ्ते उन्होंने जिस तरह ख़िताब को चुनौती देते हुए प्रदर्शन किया उससे ये साफ हो गया कि वो रिंग में अच्छा काम कर सकते हैं।
भले ही मैच में इलियास की हार हुई लेकिन उन्होंने उस रात जो प्रदर्शन किया उसके बाद उनके काम को सभी पसंद करेंगे। पिछले कुछ महीनों से गिटार बजा रहे थे, उससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ था।
इससे एक बात साफ है कि जो स्टार रोमन रेन्स को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देगा उसका काफी फायदा होगा।
Edited by Staff Editor