रॉ में एक ख़िताब बचाने की ज़रूरत है
ब्रॉक लैसनर अपने हिसाब से आते हैं और चले जाते है। कभी कभार ही किसी बड़े पीपीवी पर अपना ख़िताब बचाते दिखाई देते हैं जो काफी नहीं है। रॉ पर थोड़े समय मे कम से कम एक ख़िताब तो बचाने की ज़रूरत है।
ये काम करने के लिए मिज़ सही विकल्प नहीं हैं। ये काम रोमन रेन्स करने में सक्षम हैं। जहां इस हफ्ते उन्होंने इलियास के खिलाफ ख़िताब बचाया तो आने वाले हफ्ते में समोआ जो उन्हें ख़िताब के लिए चुनौती देते दिखाई देंगे।
Edited by Staff Editor