स्मैकडाउन लाइव में सुपरस्टार शेक-अप देखने को मिला। इस दौरान शो के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज रोमन रेंस के रूप में देखने को मिला। इस दौरान रोमन रेंस रॉ से स्मैकडाउन में आ गए।फैंस किसी बड़े स्टार की उम्मीद की लगाए थे कि तभी विंस ने इलायस का नाम लिया। इस दौरान दोनों ने रिंग में प्रोमो किया, तभी रोमन रेंस रिंग में आ गए और उन्होंने विंस और इलायस को सुपरमैन पंच मारकर इस फ्यूड की शुरुआत कर दी। तो आइये जानते है कि वो कारण क्यों रोमन रेंस ने विंस मैकमैहन पर हमला कर दिया। #1 एक नई फ्यूड की शुरुआत के लिए #SDLive IS HIS YARD NOW! #SuperstarShakeUp @WWERomanReigns pic.twitter.com/3b9WIrNJex— WWE (@WWE) April 17, 2019रोमन रेंस ने हाल में ही कैंसर के बाद से रिंग में वापसी की है। ऐसे में WWE मैनेजमेंट उन्हें एक बार फिर से कंपनी का सबसे बड़ा फेस बनाना चाहता है। इसी वजह से रोमन रेंस और अथॉरिटी के बीच ये फ्यूड शुरू किया है। इसके अलावा इस साल के अंत तक स्मैकडाउन फॉक्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। ऐसे में WWE इस स्टोरीलाइन से ज्यादा से ज्यादा रेटिंग हासिल करना चाहता है। WWE इससे पहले भी इसी तरह की स्टोरीलाइन से सफलता हासिल कर चुका है। उस दौरान स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन कंपनी के सबसे बड़े स्टार के रूप में आगे आए थे। ऐसे में WWE एक बार फिर से इसी स्टोरीलाइन का फायदा उठाना चाहता है।इसके अलावा इस फ्यूड को शुरू करने का WWE का एक और कारण हो सकता है। हाल में ही रैसलमेनिया में कोफ़ी किंग्स्टन ने WWE चैंपियनशिप जीती है और वो इस समय फैंस के पसंदीदा बनाने हुए है। ऐसे में WWE रोमन रेंस को कुछ समय के लिए टायटल पिक्चर से दूर रखना चाहता है। इसी वजह से भी ये फ्यूड शुरू की है। इस फ्यूड से रोमन शो के सबसे ख़ास स्टार भी बने रहेंगे और वो टाइटल पिक्चर से दूर भी रह सकेंगे। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं