वापसी के लिए बेताबी
रोमन रेंस को ल्यूकीमिया, एक तरह का कैंसर है। कैंसर के उपचार में बेहद लंबा समय लग जाता है। कीमोथेरेपी के बारे में एक बात जानते हैं कि इससे कैंसर को दूर किया जा सकता है मगर शरीर पर अनेकों प्रभाव दिखते हैं। सबसे बड़ा प्रभाव होता है बाल झड़ जाना। रैसलिंग फैंस को क्रिकेटर युवराज सिंह के कैंसर और उपचार की कहानी पता ही होगी। अभी पता नहीं चला है कि रोमन रेंस को किस लेवल का कैंसर है और उनके उपचार में किस विधि का इस्तेमाल किया जाएगा
फैंस हमेशा अंदाजा ही लगाते रहेंगे कि रोमन रेंस अब आ रहे हैं। यह WWE और रोमन रेंस के लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है। इंटरनेट रैसलिंग कम्यूनिटी में रोमन रेंस को लेकर हमेशा ही चर्चा बनी रहेगी। इस वजह से WWE को रोमन रेंस की वापसी को बड़ा बनाने में बेहद मदद मिलेगी। रोमन रेंस के दीवाने उनकी वापसी के लिए पलके झुकाए बैठे होंगे।