फैन बेस में वृद्धि
सुपरमैन पंच मारने वाले रोमन रेंस की दीवानगी विश्व के हर कोने में फैली हुई है। भारत में रोमन रेंस को पसंद करने वालों की संख्या बहुत ही अधिक है। रोमन रेंस के ल्यूकीमिया की वजह से टाइटल छोड़ने की खबर सभी बड़ी मीडिया कंपनियों ने प्रकाशित की, भले ही वह रैसलिंग कवर करते हो या नहीं। इससे जिन लोगों ने सालों पहले रैसलिंग देखना भी छोड़ दिया होगा, वह सब भी इससे प्रभावित होंगे और रोमन रेंस की वापसी की उम्मीद कर रहे होंगे। बुरा वक्त अनेकों बार दुश्मनों को भी दोस्त बना देता है और दोस्तों को दुश्मन। रोमन रेंस से नफरत करने वाले फैंस अब उनके फैन बन सकते हैं।
रोमन रेंस की वापसी उन लोगों को भी रोमन का फैन बना देगी जो उन्हें देखना पसंद नहीं करते। रेंस की अनुपस्थिति में अनेकों रैसलरों को इवेंटों में मौका मिलेगा। इससे फैंस को पता चल जाएगा कि रोमन रेंस के ना होने से इवेंट की चमक फीकी रहती है।