विंस मैकमैहन एक अहंकारी आदमी है और उन्होंने कई बार अपने निर्णयों से WWE फैंस को नाराज़ किया है। वे जो चाहते हैं वही करते हैं, चाहे उसमें सेंस हो या न हो। लेकिन फैंस भी जब कुछ गलत होते देखते हैं तो उन गलतियों को किसी न किसी माध्यम से WWE तक पहुंचा देते हैं। रोमन रेंस को भी विंस मैकमैहन ने WWE के गोल्डन बॉय के लिए चुना था, लेकिन कुछ फैंस अभी भी उनका पूरी तरह से समर्थन नहीं करते, क्योंकि उन्हें लगता है कि वे डैनियल ब्रायन की जगह कभी नहीं ले सकते। लेकिन ब्रायन को रिटायर हुए दो साल हो चुके हैं और अब फैंस को आगे बढ़ना चाहिए। आइये नज़र डालते हैं 5 कारण जो बताते हैं कि क्यों रोमन रेंस WWE का चेहरा होना डिज़र्व करते हैं...
# उनका लुक बेहतरीन है
1 / 5
NEXT
Published 19 Jun 2017, 12:00 IST