रोमन रेंस को WWE का फेस बनाए रखने के 5 बड़े कारण

roman_reigns_bio-5c14cb3de4bd5254d51975d58576d828-2-1497769481-800

विंस मैकमैहन एक अहंकारी आदमी है और उन्होंने कई बार अपने निर्णयों से WWE फैंस को नाराज़ किया है। वे जो चाहते हैं वही करते हैं, चाहे उसमें सेंस हो या न हो। लेकिन फैंस भी जब कुछ गलत होते देखते हैं तो उन गलतियों को किसी न किसी माध्यम से WWE तक पहुंचा देते हैं। रोमन रेंस को भी विंस मैकमैहन ने WWE के गोल्डन बॉय के लिए चुना था, लेकिन कुछ फैंस अभी भी उनका पूरी तरह से समर्थन नहीं करते, क्योंकि उन्हें लगता है कि वे डैनियल ब्रायन की जगह कभी नहीं ले सकते। लेकिन ब्रायन को रिटायर हुए दो साल हो चुके हैं और अब फैंस को आगे बढ़ना चाहिए। आइये नज़र डालते हैं 5 कारण जो बताते हैं कि क्यों रोमन रेंस WWE का चेहरा होना डिज़र्व करते हैं...


# उनका लुक बेहतरीन है

रोमन रेंस का लुक बिलकुल वैसा है जैसा WWE के टॉप रैसलर का होना चाहिए। हल्क होगन, स्टोन कोल्ड, द रॉक, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना सभी टॉप रैसलर्स का लुक बेहतरीन रहा हैं और रोमन रेंस भी इसी श्रेणी में आते हैं। WWE एक ग्लोबल ब्रांड है और उन्हें अपना प्रचार करने के लिए मार्केटिंग फेस की जरूरत होती है - जो विभिन्न देशों के उपभोगताओं का ध्यान आकर्षित कर सकें, रोमन रेंस में इसके लिए पर्फेक्ट हैं।

# कंपनी की तरफ वफादार

reignsvince-1497736241-800

हालंकि जॉन सीना जैसा कोई भी कंपनी का आदमी नहीं हो सकता, लेकिन रोमन रेंस भी उनके काफी करीब आते हैं। स्टोन कोल्ड इस श्रेणी में नहीं आते थे क्योंकि वे कंपनी छोड़ कर चले गए थे। रॉक भी नहीं आते क्योंकि वे WWE में ज्यादा दिनों तक नहीं रहते और हॉलीवुड चले जाते हैं। हल्क होगन भी नहीं आते क्योंकि वे काफी मतलबी रैसलर थे और ब्रॉक लैसनर को सिर्फ पैसों से मतलब है। लेकिन रोमन रेंस ने अपने युवा करियर में दर्शाया है कि वे पूरी तरह कंपनी के लिए समर्पित हैं।

# शानदार मैच लड़ने की काबिलियत

a929980d789dd07110e17ce8b3982669_crop_north-1497736325-800

रोमन रेंस रिंग के अंदर एक बेहतरीन वर्कर हैं। वे भले ही एजे स्टाइल्स या कैनी ओमेगा के श्रेणी में न हों, लेकिन उन्हें पता है कि किसी भी मैच में WWE फैंस को कैसे एंटरटेन किया जाए। उन्होंने रोस्टर के तकरीबन सभी रैसलर्स का सामना भी किया है। ब्रे वायट, डैनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स, ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस इन सभी रैसलर्स के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन मुकाबले खेले हैं। वे भले ही फैंस के साथ इंटरैक्शन करने में इतने अच्छे नहीं है, लेकिन रिंग के अंदर मैचों में उनकी कोई सानी नहीं है।

# मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटते

reigns-mic-1497736554-800

रोमन रेंस के सबसे हार्डकोर फैंस को भी पता है कि उनकी माइक्रोफ़ोन स्किल्स उतनी अच्छी नहीं है, जिसके वजह से फैंस से इंटरैक्ट करने में थोड़े कमजोर हैं। लेकिन पिछले कुछ समय में उन्होंने अपनी इस स्किल को सुधारने की कोशिश की है। वे अब माइक्रोफोन के साथ अपने शब्द बेहद सोच-समझकर बोलते हैं और जब भी बोलते हैं तो उसका तगड़ा इम्पैक्ट होता है। वे हील रैसलर तो नहीं हैं, लेकिन वे ऐसे बेबीफेस भी नहीं है जिन्हें हर हफ्ते स्पीच देनी पड़े।

# वे कम्पलीट पैकेज हैं

romannv

रोमन रेंस के पास WWE का चेहरा बनने की पूरी काबिलियत है। वे एक कम्पलीट पैकेज हैं। उनकी चाल से लेकर, एट्टीट्यूड तक। रिंग में उनके मूव्स से लेकर लुक्स तक। वे WWE का चेहरा बनने के लिए परफेक्ट हैं। आपको रोमन रेंस पसंद हो या नापसंद - लेकिन आप जब भी हर हफ्ते WWE देखेंगे तो हमेशा रोमन रेंस को देखना चाहेंगे। रोमन रेंस की पर्सनेलेटी ही ऐसी है कि उन्हें नज़रअंदाज़ करना नामुकिन है। लेखक : आदित्य रंगाराजन, अनुवादक : मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications