# कंपनी की तरफ वफादार
हालंकि जॉन सीना जैसा कोई भी कंपनी का आदमी नहीं हो सकता, लेकिन रोमन रेंस भी उनके काफी करीब आते हैं। स्टोन कोल्ड इस श्रेणी में नहीं आते थे क्योंकि वे कंपनी छोड़ कर चले गए थे। रॉक भी नहीं आते क्योंकि वे WWE में ज्यादा दिनों तक नहीं रहते और हॉलीवुड चले जाते हैं। हल्क होगन भी नहीं आते क्योंकि वे काफी मतलबी रैसलर थे और ब्रॉक लैसनर को सिर्फ पैसों से मतलब है। लेकिन रोमन रेंस ने अपने युवा करियर में दर्शाया है कि वे पूरी तरह कंपनी के लिए समर्पित हैं।
Edited by Staff Editor