5 कारण जो यह साबित करते हैं कि रोमन रेंस WWE के फेस बनने के लिए परफेक्ट हैं

WWE हमेशा से ही एक युवा स्टार को अपने अगले बड़े स्टार के रूप में स्थापित करती रही है। पहले यह तमगा द रॉक को दिया गया, उसके बाद आये जॉन सीना और अब रोमन रेंस इसके धारक हैं।

Ad

रेंस को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहना जाना चाहिए क्योंकि वह फिलहाल WWE के सबसे कंसिस्टेंट परफॉर्मर्स में से एक हैं।

आइए नजर डालते हैं उन पांच वजहों पर जो साबित करती हैं कि द बिग डॉग कंपनी के फेस बनने के परफेक्ट विकल्प हैं :

#5 उन्हें फैंस को बांधे रखना आता है

जॉन सीना के अलावा WWE में शायद ही किसी को रोमन रेंस जैसी प्रतिक्रिया मिलती हैं। उनका माइक कौशल द मिज़ या जॉन सीना के स्तर का नहीं है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में रेंस के माइक कौशल में भारी विकास देखा गया है जिसने फैन्स को उन्हें समर्थन पर मजबूर किया है।

इसके अलावा, रेंस ने अपने शानदार इन-रिंग परफॉर्मेंस से WWE फैन्स को बांधे रखा है - चाहे वह सकारत्मक दृष्टिकोण से हो या नकारात्मक दृष्टिकोण से।

#4 लोकप्रियता

रोमन रेंस को काफी फैन्स, खासकर बच्चे अपना रोल-मॉडल मानते हैं। WWE के PG वातावरण को देखते हुए रेंस इस भूमिका में बिल्कुल फिट बैठते हैं।

द बिग डॉग WWE के सबसे बड़े मर्चेंडाइज़ सैलर हैं और यह उन्हें कंपनी का प्रमुख बेबीफेस बनाती है।

#3 परिवार की विरासत

रोमन रेंस प्रतिष्ठित अनोई परिवार के सदस्य हैं जिन्होंने हमें योकोजुना, उमागा, द उसोज़ जैसे सुपरस्टार्स दिए हैं। प्रो-रैसलिंग की दुनिया में अनोई परिवार को सर्वोच्च दर्जा हासिल हैं।

इसीलिए यह कहना ग़लत नहीं होगा कि रैसलिंग रेंस के खून में हैं। रैसलिंग इतिहास के महानतम परिवार का सदस्य होना रेंस के लिए फायदेमंद साबित हुआ है और वह अपनी परिवार की विरासत को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहे हैं।

#2 लाज़वाब इन-रिंग परफ़ॉर्मर

रोमन रेंस इस वक्त दुनिया के सबसे महान परफॉर्मर और शुद्ध रैसलर्स में से एक है। उनमें एजे स्टाइल्स या सेैथ रॉलिंस जैसी तकनीकी क्षमता नहीं है, लेकिन इन-रिंग मनोविज्ञान में उनकी तुलना सिर्फ केविन ओवंस से की जा सकती हैं।

एक बेबीफेस होने के बावजूद, किसी मैच के दौरान अपने हील कारनामों से रेंस फैन्स का बांधे रखते हैं।

#1 WWE ने उन्हें इस भूमिका के लिए तैयार किया है

क्या आपको फ्लोरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग (FCW) के लीकी याद हैं? वह WWE में रेंस का पहला रन था। टायलर ब्रीज़ के साथ रेंस एक बार के FCW फ्लोरिडा टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं।

पिछले कुछ सालों में, WWE में आए इंडी रैसलर्स की भरमार की वजह से कंपनी के बहुत सारे घरेलू परफॉर्मर्स अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं। लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन से रेंस ने यह साबित किया है वह शीर्ष पर रहने के हकदार हैं।

लेखक - सागनीक मोंगा , अनुवादक - संजय दत्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications