#1 WWE ने उन्हें इस भूमिका के लिए तैयार किया है
क्या आपको फ्लोरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग (FCW) के लीकी याद हैं? वह WWE में रेंस का पहला रन था। टायलर ब्रीज़ के साथ रेंस एक बार के FCW फ्लोरिडा टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं।
पिछले कुछ सालों में, WWE में आए इंडी रैसलर्स की भरमार की वजह से कंपनी के बहुत सारे घरेलू परफॉर्मर्स अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं। लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन से रेंस ने यह साबित किया है वह शीर्ष पर रहने के हकदार हैं।
लेखक - सागनीक मोंगा , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor