जॉन सीना के बाद रोमन रेंस WWE के सबसे ध्रुवीकृत सुपरस्टार हैं। 2012 में शील्ड के मेंबर के रूप में डेब्यू करने वाले रोमन ने काफी कम समय में बहुत कुछ हासिल किया है जिसमें तीन WWE चैंपियनशिप और रॉयल रंबल में जीत शामिल है। अपनी सफ़लत के साथ ही साथ रोमन को नापसंद करने वाले भी काफी लोग हैं। रोमन रेंस को WWE काफी पुश करती है और बिग डॉग को काफी लोग अभिमानी बताते हैं। लेकिन सच तो यह है कि रोमन न तो अभिमानी हैं न ओवररेटेड हैं। वह आने वाले वक्त के WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। आइए नज़र डालते हैं उन 5 कारणों पर जो दर्शाते हैं कि रोमन रेंस को कम आंका जाता है:
रोमन रेंस का बुकिंग पर कंट्रोल नहीं है
रेंस को नापसंद करने वाले कुछ यह भूल जाते हैं कि वह अपनी स्टोरीलाइन, प्रोमो या कैरक्टर को खुद कंट्रोल नहीं करते। उन्हें WWE जैसा मटेरियल देती है वह उसपर काम करते हैं और बेहतरीन परफॉरमेंस देते हैं। रेंस अपने ज्यादातर मैच इसलिए जीतते हैं क्योंकि उन्हें WWE उसी तरह बुक करती है और अपना ग्लोबल चेहरा बनाना चाहती है। उनकी बुकिंग में रेंस की कोई गलती नहीं है और वह हमेशा अपना 100% देते हैं।
उनके प्रोमोज़ अच्छे होते हैं
रोमन रेंस की आलोचना की जाती है कि वह अच्छे प्रोमोज नहीं दे सकते और इसके लिए दो तीन साल पहले के 'डफी डक' का उदाहरण दिया जाता है। रेंस जब भी प्रोमोज देते हैं तो उनका मटेरियल हमेशा साफ़ और पॉइंट पर होता है। वह WWE के बाकी रैसलर्स से काफी बेहतर प्रोमो देते हैं और मेन इवेंट के लिए पर्फेक्ट हैं। जैफ़ हार्डी, फिन बैलर, ब्रॉक लैसनर, रैंडी ऑर्टन कोई भी रोमन रेंस से बेहतर प्रोमो नहीं देता लेकिन लोग उन्हें भुला देते हैं और सिर्फ रेंस की बेवजह आलोचना करते हैं।
फैंस की दिलचस्पी उनमें हमेशा बनी रहती है
कुछ ही ऐसे स्टार्स ही होते हैं जो हमेशा फैंस को अपनी ओर अट्रैक्ट कर पाते हैं। एजे स्टाइल्स, जॉन सीना, डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेन्स ऐसे ही कुछ रैसलर्स हैं। लेकिन सीना को छोड़कर किसी को भी रोमन रेंस से ज्यादा अटेंशन नहीं मिलता। रेंस जो भी करते हैं वह हमेशा काम करता है। उनकी हर फिउड्स, हर प्रोमोज में फैंस का ध्यान रहता है। एक बड़ा सुपरस्टार वही होता है जिसके बारे में फैंस चिंता करें और रेंस ऐसे ही सुपरस्टार्स में हैं।
वह कई शानदार मुक़ाबलों का हिस्सा रह चुके हैं
काफी लोगों का मानना है कि रोमन रेंस रैसल नहीं कर सकते जो पूरी तरह गलत है। रोमन ने अपने छोटे से करियर में कुछ शानदार मैच खेले हैं और अलग-अलग शैली के सुपरस्टार्स के साथ भिड़े हैं। रैसलमेनिया 31 में ब्रॉक लैसनर, एक्सट्रीम रूल्स में एजे स्टाइल्स, फ़ास्टलेन में ब्रॉन स्ट्रोमैन - यह सभी कुछ शानदार मैच हैं जिनका रोमन हिस्सा रहे हैं। रोमन रेंस किसी भी विरोधी के खिलाफ बेहतरीन मुकाबले खेलने की काबिलियत रखते हैं।
कोई भी ऐसा स्टार नहीं है जो उन्हें रिप्लेस कर सके
जॉन सीना अब अपने करियर के अंत में आ चुके हैं और रोमन रेंस को रिप्लेस करने वाला WWE में अभी कोई भी सुपरस्टार नहीं है। रैसलिंग आब्जर्वर के अनुसार रेंस मर्चैंडाइज बेचने में सीना के बाद दूसरे नम्बर पर हैं। और यह दर्शाता है कि रेंस की वैल्यू कितनी ज्यादा है। रोमन रेन्स जॉन सीना की जगह ले सकते हैं और वह निरन्तर एंटरटेनिंग फिउड्स का हिस्सा होते हैं और क्वॉलिटी मैच खेलने की क्षमता रखते हैं। लेखक: ब्लेक ऑस्ट्रेचर, अनुवादक: मनु मिश्रा