कोई भी ऐसा स्टार नहीं है जो उन्हें रिप्लेस कर सके
जॉन सीना अब अपने करियर के अंत में आ चुके हैं और रोमन रेंस को रिप्लेस करने वाला WWE में अभी कोई भी सुपरस्टार नहीं है। रैसलिंग आब्जर्वर के अनुसार रेंस मर्चैंडाइज बेचने में सीना के बाद दूसरे नम्बर पर हैं। और यह दर्शाता है कि रेंस की वैल्यू कितनी ज्यादा है। रोमन रेन्स जॉन सीना की जगह ले सकते हैं और वह निरन्तर एंटरटेनिंग फिउड्स का हिस्सा होते हैं और क्वॉलिटी मैच खेलने की क्षमता रखते हैं। लेखक: ब्लेक ऑस्ट्रेचर, अनुवादक: मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor