ये रोमन के किरदार का सबसे उलझा हुआ हिस्सा है। दर्शक उन्हें पसंद नहीं करते ये ठीक है, लेकिन अगर वें उन्हें नकली मानते हैं तो उनका काम ही खत्म। रेन्स असली नहीं है। चाहे उनसे किसी का भी काम करवाया जाये, चाहे किसी की भी बातें बुलवाई जाएँ, वें असली नहीं है। दर्शक एक ऐसा आदमी को देखते हैं, जो आगे बढ़ने के लिए उनसे भिक मांग रहा है और ये बात दर्शकों को पसंद नहीं। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि रोमन के व्यक्तिव में कोई कमी है। लेकिन उनके साथ कुछ गड़बड़ है। वें लगातार काम करनेवाले अच्छे रैसलर नहीं दिखाई देते। वें ऐसा दिखाते हैं कि दर्शक उन्हें पसंद करे। वें कहते हैं की उनके पास दिल है और WWE सबको इसकी याद दिलाते हैं, लेकिन दर्शक इसे मनाने को तैयार नहीं। शायद कई ख़राब प्रोमोज और कई ख़राब बुकिंग के कारण ऐसा हो रहा है। इसलिए दर्शक उनमें विश्वास नहीं रखते। उनके काम और बुकिंग ने बदलाव आ सकता है। लेकिन क्या तभी भी दर्शक उन्हें अपनाएंगे? फिर रेन्स को मौका नहीं मिलना चाहिए। वें "द गाय" नहीं है जैसा वे सभी को दिखाने की कोशिश करते हैं। कोई उनपर विश्वास नहीं करता और कोई करेगा भी नहीं। लेखक: टॉम क्लार्क, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी