5 कारण जिसकी वजह से रोमन रेंस WWE के बड़े विलन साबित हो सकते हैं

#5 वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करना
185_rr_01242016ca_3634-3737911073-1468117778-800

रोमन रेंस को फैंस से जुडने में काफी मुश्किलात का सामना करना पड़ रहा था और ऊपर से उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी और वो थी ड्रग्स का सेवन करना। रोमन रेंस ने अपने फैंस को काफी निराश किया और यहाँ तक कि उन्होंने पूरी कंपनी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। रोमन रेंस भी एक इंसान ही हैं और उन्हें इस गलती को जल्द भूलना होगा। लोग गलती करते हैं, सही फ़ैसला लेने में लोगों से गलती होती हैं और जब वो यह करते हैं, तो इसका एक ही समाधान है और वो हैं उस गलती से सबक लेने का और आगे बढने का। रेंस भी यही करना चाहेंगे। लेकिन ऐसा हुआ ही क्यों? WWE पहले भी अच्छी स्टोरीलाइन के लिए ऐसी चीज़ों का फायदा उठाने से पीछे नहीं हटती, तो वो इसका फायदा भी क्यों नहीं उठाती? सैथ रॉलिंस ने तो लाइव टीवी पर इसका मज़ाक बनाया ही है, तो क्यों न इसे एक कदम और आगे बढ़ाया जाए? सोचिए बैटलग्राउंड के बाद होने वाली मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस एक प्रोमोज दे और कहे कि वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने में उनकी कोई गलती नहीं हैं और वो अपने ट्वीट से पीछे हट जाए और सीधे-सीधे WWE युविवर्स को इसका जिम्मेदार ठहराए। जितनी मेहनत फैंस ने उनको नीचा दिखाने के लिए की, उनसे वो पक गए थे। तो फैंस ही इसके लिए जिम्मेदार हैं, वो नहीं। वैसे भी इस बात से किसी को कोई मतलब नहीं कि वो रिंग के बाहर क्या करते हैं। वो उनकी लाइफ है और वो अपनी मर्ज़ी के मालिक हैं। इस पल के बाद उन्हें एक अच्छा पुश मिलेगा और वो फैंस पर हमला भी बोल सकते हैं। यह एक अच्छा तरीका होगा, उनके गिरते हुए करियर को उठाने के लिए और एक बड़ा विलन बनने के लिए।