रोमन रेंस को विलन बनाना यह वक़्त की मांग है और WWE को उन्हें इस किरदार में जरूर लाना चाहिए। उनको बेबीफेस बनाने का फ़ैसला काम नहीं आया और यह उनके असफलता का कारण भी बना। जब भी फैंस को लगता है कि WWE को यह बात समझ आ गई, तभी WWE इसके उलट कुछ करती हैं। इसका सबसे ताज़ा उदाहरण है WWE नेटवर्क, जिसमें रोमन रेंस, बदला लेने आ रहे हैं। इसे उनके वापस आने के बाद दिखाया जाएगा और उसे देखकर तो यही लगता है कि कंपनी ने अभी भी अपना फ़ैसला नहीं बदला हैं। WWE इससे बहुत गलत दिशा में जा रही है और यह बात सबके समझ के परे है कि कंपनी कोई सबक क्यों नहीं ले रहा। WWE उन्हें एक फेस बनाने के लिए इतने पैसे क्यों बर्बाद कर रही है, क्योंकि यह प्लान बुरी तरह से फ्लॉप होने वाला हैं । इस समय रोमन रेंस को लेकर कोई भी गलती नहीं हो सकती। जब सब कुछ भी उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रहा, तो WWE एक नया ही एक्सपरिमेंट लेकर आई हैं। यह एक बहुत बड़ा गलत फ़ैसला है और इसके कामयाब होने की उम्मीद बहुत ही कम हैं। अब रेंस को नया रूप देने की ज़रूरत है और एक ऐसा किरदार दे, जिससे वो आगे बढ़ सके। ऐसा करने के लिए एक ही तरीका बचता है और वो है उन्हें विलन बनाने का।