जितनी नाराजगी हाल ही में रोमन रेन ने उठाई है, उसमें उनके अकेले की गलती नहीं हैं। WWE इसे बहुत हद तक बढ़ावा दिया, जिसका खामियाजा रेंस उठा रहे हैं। रेंस को अब कुछ अलग करने की ज़रूरत हैं। रेंस अभी भी बहुत कुछ कर सकते हैं। उनके खून में ही रैसलिंग हैं और वो इसमें अपनी पूरी ज़िंदगी दे सकते हैं। उन्होंने शील्ड के साथ अच्छा कम किया और यह अब दोबारा भी हो सकता है। अगर उन्हें सही तरीके से और सही जगह इस्तेमाल किया जाए, तो वो एक बार फिर सफल बन सकते हैं। रोमन को अब आराम से काम करने की ज़रूरत है और जो ज़िम्मेदारी उन्हें दी जाती हैं, उन्हें वही अच्छे से करनी चाहिए। रेंस अभी फेस बनने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वो एक बड़े विलन नहीं बन सकते। अगर सब सही रहा, तो वो एक दिन दोबारा कंपनी के बेबी फेस बन सकते हैं और वो उसी किरदार में आ सकते है, जोकि WWE उन्हें देखना चाहती हैं। लेकिन उसके लिए उन्हें अभी के लिए विलन के किरदार में आना पड़ेगा। अगर कंपनी रोमन रेंस को सफल देखना चाहती है, तो WWE को उन्हें एक विलन बनाना ही पड़ेगा, ताकि वो आगे जाकर फेस बन सके।