WWE के प्लान के मुताबिक समरस्लैम (SummerSlam) 2021 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) का मैच होगा। मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी में जॉन सीना ने वापसी कर रेंस के साथ आमना-सामना किया था। इसके बाद रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड में आकर सीना ने रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी।SmackDown में इस हफ्ते रेंस और सीना की राइवलरी ने एक और मोड़ ले लिया। शुरूआत में आकर सीना ने रेंस को चुनौती दी लेकिन मेन इवेंट में रेंस ने इस चुनौती को स्वीकार नहीं किया। ये बात सुनकर सभी लोग चौंक गए थे। इसके बाद फिन बैलर ने एंट्री की और रेंस को चैलेंज किया। रेंस ने तुरंत इस चुनौती को स्वीकार कर लिया। अब SummerSlam 2021 से पहले रेंस और बैलर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच फैंस को देखने को मिलेगा।👀👀👀👀👀"Challenge ACCEPTED." #SmackDown @WWERomanReigns @FinnBalor @HeymanHustle pic.twitter.com/f00tAsloCz— WWE (@WWE) July 24, 2021SummerSlam के हिसाब से देखा जाए तो WWE ने ये अलग तरह का काम कर दिया और ऐसा किसी को पता भी नहीं था। इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि सीना के साथ मुकाबला होने से पहले रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवा सकते हैं। WWE द्वारा ऐसा करने के कई कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं उन 5 कारणों के बारे में जिनकी वजह से रेंस को यूनिवर्सल टाइटल हार जाना चाहिए।# रोमन रेंस के खिलाफ जॉन सीना मैच जीत जाएंगे लेकिन वो रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगेJOHN CENA IS BACK IN @WWE 😱pic.twitter.com/dPEYGjik7J— Bleacher Report (@BleacherReport) July 19, 2021इसके बारे में अभी तक किसी ने नहीं सोचा कि रोमन रेंस को हराकर जॉन सीना यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। जॉन सीना बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और वो बहुत कुछ चैंपियन के तौर पर कर सकते हैं। इस चीज को देखा जाए तो बहुत दिक्कतें भी सामने आएंगी। दरअसल जॉन सीना चैंपियन बनेंगे तो फिर रेंस और द रॉक का प्लान खराब हो जाएगा।जॉन सीना अगर चैंपियनशिप जीत जाएंगे तो फिर वो रिक फ्लेयर से आगे निकल जाएंगे और ऐसा WWE नहीं चाहेगा। अगर रोमन रेंस अपना टाइटल पहले ही गंवा देंगे तो फिर सीना की जीत से किसी को फर्क नहीं पड़ेगा। मौजूदा स्थिति के हिसाब से रोमन रेंस अपनी चैंपिनयशिप डिफेंड करेंगे लेकिन अगर उनके पास टाइटल नहीं होगा तो फिर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि कौन जीतेगा। रेंस और सीना के बीच नॉन टाइटल मैच होगा तो फिर इससे किसी को फर्क नहीं पड़ेगा। सीना जीत भी जाएंगे तो रेंस को कोई दिक्कत नहीं होगी।