TLC 2020 से पहले हार झेल चुके हैं
Ad
Ad
4 दिसंबर के स्मैकडाउन एपिसोड में रोमन रेंस ने जे उसो के साथ टीम बनाकर केविन ओवेंस और ओटिस की टीम का सामना किया। जिसमें रोमन ने अंत में अपना सबमिशन मूव तो लगाया लेकिन उस समय वो लीगल नहीं थे।
इस कारण रोमन और उसो को मैच से डिसक्वालिफ़ाई कर बेबीफेस टीम को विजेता घोषित किया गया। हालांकि मैच में किसी को क्लीन तरीके से जीत नहीं मिली लेकिन रिकॉर्ड बुक में इसे रोमन की हार ही माना जाएगा।
हार चाहे कैसे भी आई हो, वो हार ही होती है। TLC 2020 में अब उन्हें इससे उबरने के लिए जरूर जीत के लिए बुक करना चाहिए, जिससे उनके हील किरदार को कोई ठेस ना पहुंचे।
Edited by Aakanksha