सुपरस्टार रोमन रेन्स का मौजूदा समय काफी अच्छा चल रहा है। शील्ड रीयूनियन के बाद वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतकर ग्रैंडस्लैम चैंपियन बने हैं और उनका मुख्य इवेंट पुश काफी अच्छा रहा है। लम्बे समय से अफवाहें थी कि रैसलमेनिया 34 के मंच पर रोमन रेन्स का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से होगा।
लेकिन क्या ऐसे मेन इवेंट की WWE यूनिवर्स को ज़रूरत है? क्या दर्शक इस मैच की मांग कर रहे हैं? WWE की क्रिएटिव टीम के पास इससे अच्छे और भी कई विकल्प मौजूद हैं जिनपर उन्हें एक नज़र डालनी चाहिए। ये रहे ऐसे 5 कारण क्यों रैसलमेनिया 34 पर रोमन रेन्स को ब्रॉक लैसनर से नहीं लड़ना चाहिए।
#5 ये पहले भी हो चुका है
सच कहा जाए तो WWE ने कुछ समय पहले इसे करने की कोशिश की लेकिन उसमें वो बुरी तरह फेल रहे। पहली घटना रैसलमेनिया 31 के कुछ महीनों पहले दिखाई दी जब ये अफवाहें थी कि रोमन रेन्स ब्रॉक लैसनर को हराकर चैंपियनशिप जीत लेंगे। लेकिन इसकी जगह WWE को दूसरे प्लान के साथ बढ़ते हुए रॉलिंस को चैंपियन बनाना पड़ा।
ऐसा ही रैसलमेनिया 33 पर भी हुआ जहां उन्होंने ट्रिपल एच को हराकर चैंपियनशिप जीती और फिर रैसलमेनिया 33 पर द अंडरटेकर से लड़कर अपने करियर को नया मुकाम दिया। इस तरह के मैचेस के बाद रोमन रेन्स को वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिली जिसकी उन्हें उम्मीद थी।
इसलिए फिर रैसलमेनिया 34 पर रोमन रेन्स को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जाने का उल्टा असर भी पड़ सकता है। WWE यूनिवर्स अगर उनपर टर्न कर जाए तो ये कंपनी के लिए अच्छी बात नहीं है।
#4 उभरते स्टार्स के लिए खतरा
अभी इसके बारे में कुछ पक्का नहीं है। रैसलमेनिया 34 के पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन चैंपियन बनेंगे या नहीं ये देखने वाली बात है। लेकिन एक बात तो पक्की है WWE रैसलमेनिया के मंच पर रोमन रेन्स को जोरदार पुश देने वाली है।
ऐसा अक्सर देखा गया है कि WWE बेबीफेस को मॉन्स्टर के खिलाफ जोरदार पुश देती है जिससे मॉन्स्टर के किरदार को नुकसान होता है। ऐसा रुसेव के साथ हो चुका है, द ग्रेट खली के साथ हो चुका है और शायद अब ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ भी ऐसा ही हो।
इससे स्ट्रोमैन के बढ़ते करियर को तगड़ा झटका लगेगा। इससे उनका मोमेंटम भी टूट जाएगा।
#3 ज्यादा बेहतर विकल्प
WWE अक्सर फैंस की बातों को अनसुना कर देती है। चाहे बात किसी लोकप्रिय स्टार को पुश देने की हो या फिर किसी को ख़िताबी मैच का हिस्सा बनाने की, अक्सर दर्शकों की मांग नज़रअंदाज़ की जाती है। ऐसा करने से ज्यादा बेहतर विकल्प पीछे रह जाते हैं।
ऐसे कई मैचेस हैं जिन्हें मौका मिलना चाहिए था लेकिन उसकी जगह किसी बेबीफेस को पुश दिया गया। इससे हमें एक यादगार रैसलमेनिया मैच मिलते मिलते रह गया।
उदाहरण के तौर पर रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट पर एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा का मैच अगर मुख्य इवेंट मैच होता है तो दर्शकों को एक अच्छा मैच मिलेगा और इससे स्मैकडाउन लाइव को भी काफी फायदा होगा। इससे दर्शकों तक भी एक संदेश जाएगा कि WWE पूरी तरह से उनकी मांग नहीं ठुकराती।
#2 इससे ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर और WWE यूनिवर्स को होगा नुकसान
पिछले कुछ सालों में WWE ने ढेर सारी गलतियां की हैं लेकिन हो सकता है रैसलमेनिया 34 पर उनका ये कदम उससे बड़ी गलती साबित हो। इससे लैसनर के छवि को तगड़ा झटका लगेगा ही, साथ ही साथ रेन्स के काम पर भी असर पड़ सकता है।
इसके पीछे की वजह है WWE द्वारा लिया जा रहा गलत कदम। पिछले साल रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में उनका सामना द अंडरटेकर से हुआ था और वो मैच बेहतरीन था। उसकी तुलना में ये मैच सही नहीं बैठता। इसलिए मेनिया के मुख्य इवेंट के लिए WWE को 'द बिग डॉग' के साथ नए विकल्प पर आना चाहिए।
#1 कोई मोमेंटम नहीं
रैसलमेनिया इवेंट बेहद खास होता है। लेकिन उसे देखते हुए पिछले कुछ महीनों से रोमन रेन्स के लिए खास बुकिंग नहीं हुई है। रेन्स बीमार होने के कारण TLC मैच का हिस्सा नहीं बन पाएं, शील्ड रीयूनियन के बाद डीन एम्ब्रोज़ लम्बे समय के लिए चोटिल हो गए और उनपर स्टेरॉइड्स लेने के आरोप लग रहे हैं।
भले ही रोमन रेन्स बेहतरीन रिंग परफ़ॉर्मर हैं लेकिन इन सभी घटनाओं से उनकी छवि खराब हुई है और वो अपना मोमेंटम खो रहे हैं।
लेखक: ब्रायन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी