#3 ज्यादा बेहतर विकल्प
WWE अक्सर फैंस की बातों को अनसुना कर देती है। चाहे बात किसी लोकप्रिय स्टार को पुश देने की हो या फिर किसी को ख़िताबी मैच का हिस्सा बनाने की, अक्सर दर्शकों की मांग नज़रअंदाज़ की जाती है। ऐसा करने से ज्यादा बेहतर विकल्प पीछे रह जाते हैं।
ऐसे कई मैचेस हैं जिन्हें मौका मिलना चाहिए था लेकिन उसकी जगह किसी बेबीफेस को पुश दिया गया। इससे हमें एक यादगार रैसलमेनिया मैच मिलते मिलते रह गया।
उदाहरण के तौर पर रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट पर एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा का मैच अगर मुख्य इवेंट मैच होता है तो दर्शकों को एक अच्छा मैच मिलेगा और इससे स्मैकडाउन लाइव को भी काफी फायदा होगा। इससे दर्शकों तक भी एक संदेश जाएगा कि WWE पूरी तरह से उनकी मांग नहीं ठुकराती।
Edited by Staff Editor