#2 इससे ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर और WWE यूनिवर्स को होगा नुकसान
पिछले कुछ सालों में WWE ने ढेर सारी गलतियां की हैं लेकिन हो सकता है रैसलमेनिया 34 पर उनका ये कदम उससे बड़ी गलती साबित हो। इससे लैसनर के छवि को तगड़ा झटका लगेगा ही, साथ ही साथ रेन्स के काम पर भी असर पड़ सकता है।
इसके पीछे की वजह है WWE द्वारा लिया जा रहा गलत कदम। पिछले साल रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में उनका सामना द अंडरटेकर से हुआ था और वो मैच बेहतरीन था। उसकी तुलना में ये मैच सही नहीं बैठता। इसलिए मेनिया के मुख्य इवेंट के लिए WWE को 'द बिग डॉग' के साथ नए विकल्प पर आना चाहिए।
Edited by Staff Editor