द शील्ड WWE की सबसे पावरफुल टीम है और उन्होंने शुरुआत करते समय ही अपने सभी विरोधियों को पीटा था। उनका काम काफी अच्छा था और कम्पनी ने उन्हें न्यू वर्ल्ड आर्डर, फोर हॉर्समेन, डी जेनेरेशन एक्स और एवोल्यूशन से ऊपर रखा था।
इस ग्रुप की ख़ास बात ये थी कि इसमें कोई लीडर नहीं था बल्कि सभी दोस्त थे, लेकिन उस शुरूआती दौर में भी कम्पनी ने रोमन रेंस को काफी ज़्यादा पुश दी थी और आज हम आपको इस आर्टिकल में उसके बारे में बताने वाले हैं।
#5 रेंस को कोई पिनफॉल नहीं मिली
शील्ड ने अपने मैच जल्दी हारे नहीं और जब भी ऐसा हुआ तो उसमें या तो डीन एम्ब्रोज़ या सैथ रॉलिंस को पिन मिली। शील्ड की पहली हार 14 जून के स्मैकडाउन में आई जहां टीम हैल नो और रैंडी ऑर्टन की टीम ने साथ में एक मैच लड़ा और सैथ डेनियल ब्रायन के यस लॉक के आगे टैपआउट कर बैठे।
आने वाले हफ्तों में भी डीन एम्ब्रोज़ पिन हुए जबकि रोमन को पिन करने के लिए 11 बनाम 3 का एक हैंडीकैप एलिमिनेशन मैच हुआ जिसकी वजह से उन्हें पहली बार पिन किया गया।
#4 रेंस ने कभी टैपआउट नहीं किया
पिछली स्लाइड में हमने आपको बताया कि शील्ड के सैथ रॉलिंस ने डेनियल ब्रायन के यस लॉक की वजह से पहली बार टैपआउट किया था। उसके बाद डीन द अंडरटेकर के हेल्स गेट की वजह से टैपआउट कर बैठे थे जबकि ऐसा रोमन के साथ नहीं हुआ है।
जब स्टोन कोल्ड, होगन और सीना आगे बढ़ाएं गए थे तो उन्होंने भी टैपआउट करना बंद कर दिया था।
#3 रेंस शील्ड के इकलौते मेंबर हैं जिन्होंने सीएम पंक को हराया है
द रॉक, अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के हाथों हारने वाले सीएम पंक रोस्टर का एक अहम हिस्सा थे और उन्होंने शील्ड पर एक 3 बनाम 1 वाले हैंडीकैप मैच में जीत भी दर्ज कर रखी है।
भले ही डीन और सैथ सीएम पंक को नहीं हरा सके हैं, लेकिन एक ओल्ड स्कूल एपिसोड में रोमन रेंस ने सीएम पंक को हरा दिया था क्योंकि डीन एम्ब्रोज़ ने वॉइस ऑफ़ द वाइसलेस को डिस्ट्रैक्ट कर रखा था और रोमन रेंस ने इसका फायदा उठाते हुए उन्हें स्पीयर दे दिया।
#2 रोमन रेंस का सर्वाइवर सीरीज रिकॉर्ड
2013 के सर्वाइवर सीरीज में शील्ड और रियाल अमेरिकंस को उसोज, रोड्स ब्रदर्स और रे मिस्टीरियो से एक ट्रेडिशनल सर्वाइवर सीरीज मैच में लड़ना था और रोमन रेंस ने अपने 5 में से 4 प्रतिद्वंदियों को हरा दिया था,जिनमें जिमी उसोज, कोडी रोड्स, गोल्डस्ट और रे मिस्टीरियो शामिल हैं।
इनसे पहले 1995 में ये कमाल सिर्फ एजा काग ही ऐसा कमाल कर सके थे।
#1 इनका रॉयल रंबल रिकॉर्ड
द शील्ड ने 2014 के रॉयल रंबल में एंट्री की थी, और इस शो में अपना डेब्यू करते हुए डीन और सैथ ने मात्र 3 लोगों को एलिमिनेट किया जबकि रोमन ने केन के 13 साल पुराने 11 एलीमिनेशन्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था और कुल मिलाकर 12 एलीमिनेशन किए।
इन्हें उस साल के विजेता बटिस्टा ने बाहर किया था लेकिन ये बात समझने के लिए काफी है कि आखिरकार कम्पनी उन्हें किस स्तर पर ला रही थी।
लेखक: संजय प्रदीप; अनुवादक: अमित शुक्ला