द शील्ड WWE की सबसे पावरफुल टीम है और उन्होंने शुरुआत करते समय ही अपने सभी विरोधियों को पीटा था। उनका काम काफी अच्छा था और कम्पनी ने उन्हें न्यू वर्ल्ड आर्डर, फोर हॉर्समेन, डी जेनेरेशन एक्स और एवोल्यूशन से ऊपर रखा था।
इस ग्रुप की ख़ास बात ये थी कि इसमें कोई लीडर नहीं था बल्कि सभी दोस्त थे, लेकिन उस शुरूआती दौर में भी कम्पनी ने रोमन रेंस को काफी ज़्यादा पुश दी थी और आज हम आपको इस आर्टिकल में उसके बारे में बताने वाले हैं।
#5 रेंस को कोई पिनफॉल नहीं मिली
शील्ड ने अपने मैच जल्दी हारे नहीं और जब भी ऐसा हुआ तो उसमें या तो डीन एम्ब्रोज़ या सैथ रॉलिंस को पिन मिली। शील्ड की पहली हार 14 जून के स्मैकडाउन में आई जहां टीम हैल नो और रैंडी ऑर्टन की टीम ने साथ में एक मैच लड़ा और सैथ डेनियल ब्रायन के यस लॉक के आगे टैपआउट कर बैठे।
आने वाले हफ्तों में भी डीन एम्ब्रोज़ पिन हुए जबकि रोमन को पिन करने के लिए 11 बनाम 3 का एक हैंडीकैप एलिमिनेशन मैच हुआ जिसकी वजह से उन्हें पहली बार पिन किया गया।