5 संकेत जिन्होंने ये बता दिया था कि रोमन रेंस का WWE में भविष्य कैसा रहेगा

शील्ड ने 2012 में डेब्यू किया था
शील्ड ने 2012 में डेब्यू किया था

#4 रेंस ने कभी टैपआउट नहीं किया

टैपआउट नहीं करना भी आगे बढ़ाने का एक तरीका है
टैपआउट नहीं करना भी आगे बढ़ाने का एक तरीका है

पिछली स्लाइड में हमने आपको बताया कि शील्ड के सैथ रॉलिंस ने डेनियल ब्रायन के यस लॉक की वजह से पहली बार टैपआउट किया था। उसके बाद डीन द अंडरटेकर के हेल्स गेट की वजह से टैपआउट कर बैठे थे जबकि ऐसा रोमन के साथ नहीं हुआ है।

जब स्टोन कोल्ड, होगन और सीना आगे बढ़ाएं गए थे तो उन्होंने भी टैपआउट करना बंद कर दिया था।