#4 रोंडा राउज़ी केवल एक मैच लड़ी हैं
रोंडा राउज़ी ने भले ही WWE के साथ फुल टाइम करार किया है लेकिन फिर भी वो पूरे टाइम WWE शो का हिस्सा नहीं रहीं। कर्ट एंगल के साथ मिलकर रोंडा ने रैसलमेनिया 34 में टैग टीम मैच का हिस्सा बनी थीं।
हैरानी की बात ये है कि नाया जैक्स ने रोंडा राउज़ी को चुनौती दी थीं और उस चुनौती को स्वीकार करने के बाद अबतक रोंडा कभी रिंग में उतरकर अपने रैसलिंग प्रतिभा से जवाब नहीं दिया। इसी वजह से WWE यूनिवर्स को समझ नहीं आता कि इस UFC हॉल ऑफ फेमर से क्या उम्मीद रखनी चाहिए।
Edited by Staff Editor