#3 रोंडा ने अपने आप को अबतक साबित नहीं किया
इसमें कोई शक नहीं कि रैसलमेनिया में रोंडा राउज़ी का मैच शानदार था, लेकिन इस ओलंपिक स्टार ने अबतक अपनी माइक स्किल्स हमें नहीं दिखाई। WWE रोंडा को जिस किरदार में ढालना चाहती हैं उसमें ढलने के लिए रोंडा को समय लग रहा है जिसकी झलक हमें पिछले हफ्ते के रॉ में देखने मिली।
रोंडा थोड़ी नर्वस है और इस वजह से माइक के साथ वो सही प्रोमो नहीं दे पाई जिससे ऐसा लगता है कि चैंपियन के रूप में वो अच्छा काम नहीं कर पाएंगी। रॉ विमेंस चैंपियन के रूप में सब यही उम्मीद करेंगे कि विमेंस चैंपियन का प्रोमो अच्छा हो।
Edited by Staff Editor