#2 रॉ रोस्टर में उनसे अच्छी फीमेल सुपरस्टार्स हैं
मई के महीने में जब रोंडा के साथ इस चैंपियनशिप का प्लान बनाया गया था तब रोंडा ने खुद कहा था कि रोस्टर में उनसे अच्छी दूसरी महिला रैसलर्स भी हैं। उसमे से कई रैसलर्स मनी इन द बैंक में ब्रीफ़केस जीतकर खिताब के लिए चुनौती देने का सोच रही होंगी।
महिलाओं के पहले रॉयल रम्बल के ज़रिए डेब्यू कर के रोंडा ने वहां की सुर्खियां बटोर ली थीं और अब बिना मेहनत किए उन्हें रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिल रहा है। रोंडा को खिताब के लिए लड़ने का मौका बाकी फीमेल रैसलर्स की तरह ही लड़कर मिलना चाहिए।
Edited by Staff Editor