वैश्विक आकर्षण
इसमें कोई शक नहीं है कि रोंडा राउजी एक मेगास्टार हैं। मिक्स मार्शल ऑर्ट के अलाव कई तरह के प्रोजेक्ट में शामिल रहती हैं, जिसमें इंश्योरेंस एजेंसी, रीबॉक और मोबाइल नेटवर्क मेट्रो पीसीएस शामिल है। इसके अलावा वह फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं। इन सब के बाद रोंडा को किसी परिचय की जरुरत नहीं है। रोंडा अगर रॉयल रंबल जीतती हैं तो पूरी दुनिया का ध्यान का WWE पर जाएगा जिससे WWE को जरुर फायदा होगा।
Edited by Staff Editor