हार से मुक्ति
रोंडा राउजी जब बेंटमवेट चैंपियन थी तब उन्होंने 12 लगातार फाइट MMA और 6 फाइट UFC में जीती थी। रोंडा ने 12 फाइट में से 11 फाइट पहले राउंड में जीती थी। मई 2015 में दो मैगजीन रोंडा को सबसे प्रभावशाली एक्टिव एथलीट बता चुकी हैं। रोंडा का यह दबदबा 15 नवंबर 2015 को UFC 193 पर थम गया जब उनका सामना होली होम से हुआ। इसके बाद रोंडा की UFC 207 पर भी हुई। इन दो हार ने रोंडा का मनोबल काफी गिराया। ऐसे में रॉयल रंबल में उनकी जीत उनकी पिछली हार को भुलाने में मददगार साबित होगी।
Edited by Staff Editor