#2 अच्छा MMA रैसलर मतलब अच्छा प्रो-रैसलर नहीं होता
Ad
WWE और MMA बिल्कुल ही अलग हैं, और इस वजह से आपको ये समझना ज़रूरी है कि जो ऑक्टागन में सही होगा वो चौकोर रिंग में नहीं। हालांकि उनके पास जूडो की स्किल है और उसका फायदा उन्हें मिल सकता है, जैसे कई MMA/UFC रैसलर्स WWE में और इसके उलट भी अपनी स्किल्स के माध्यम से नाम और अच्छा काम कर सके हैं, तो हमें ये उम्मीद करनी चाहिए कि उन्हें WWE में भी MMA जैसी प्रसिद्धि मिले।
Edited by Staff Editor