#4 वो अपना कॉन्फिडेंस खो चुकी हैं
Ad
जबसे UFC 193 पर उन्हें हार मिली, वो काफी आक्रोशित हुई क्योंकि उससे पहले उन्हें मीडिया से बहुत नाम मिल रहा था, पर उसके बाद नहीं। शायद यही वजह है कि उन्होंने UFC 200 के पहले और बाद में मीडिया से मुखातिब होना ज़रूरी नहीं समझा। इसके अलावा उनकी क्षमता इतनी ज्यादा थी कि वो धमाल कर सकती थी, पर एक कॉन्फिडेंस से विहीन इंसान शायद ही कोई धमाल कर सके।
Edited by Staff Editor