#5 वो हील का किरदार नहीं निभा पाएंगी
Ad
ये बात पहले भी हमने कही कि जबतक उन्हें मीडिया से तारीफें मिल रही थी, वो खुश थी, पर जब वो UFC 200 में हार गई, तो उन्होंने मीडिया से किनारा कर लिया। WWE में तो पल में बेबीफेस से हील बनना पड़ता है और उस स्थिति में फैंस आपको चीयर करने की जगह बू करने लगते हैं, जिसकी वजह से आपको काफी हीट मिलती है, पर क्या वो इसके लिए तैयार हैं? जहां से हम इस साइनिंग को देख रहे हैं, तो हमें ये एक बेकार निर्णय लग रहा है, मगर अगर हम गलत साबित होते हैं तो हमें खुशी होगी। लेखक: आदित्य रंगराजन, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor