पिछले कुछ समय से रोमन रेंस पर लगतार हमले हो रहे हैं। ऐसा लग रहा था कि समोआ जो से रोमन रेंस की दुश्मनी की वजह से वो ही उन पर हमले कर रहे हैं। हालांकि, रॉ में ये बता साफ़ हो गई कि समोआ जो ने रोमन रेंस पर किसी तरह का कोई भी हमला नहीं करवाया। स्मैकडाउन में बडी मर्फी ने इस बात को माना कि रोमन पर रोवन पिछले कुछ समय से लगातार हमले कर रहें हैं।आइये जानते हैं कि किस कारण से रोवन ने रोमन रेंस पर हमला किया होगा। #5 समरस्लैम के लिए बड़ा सरप्राइजIT WAS @ERICKROWAN! But why?#SDLive @WWERomanReigns @WWEDanielBryan @WWE_Murphy pic.twitter.com/1M0vxzjfCF— WWE (@WWE) August 7, 2019समरस्लैम पीपीवी में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। शो में काफी सारे मैचों को बुक किया जा चुका है। इसके अलावा शो में अभी तक ऐसा कोई भी मैच नहीं है, जो फैंस को हैरान करें। ऐसे में रोमन रेंस और रोवन के बीच होने वाले मुकाबले से फैंस को एक नई दुश्मनी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा WWE के पास इस मैच में डेनियल ब्रायन को भी अलग तरह से यूज़ करने का मौका होगा। क्या पता WWE रोवन की बजाय समरस्लैम में डेनियल ब्रायन को रोमन रेंस के खिलाफ उतार दे। फैंस हील रेसलर ब्रायन और फेस रोमन रेंस के बीच मैच से खुश हो जाएंगे।ये भी पढ़ें: फ्लाइट में सोते हुए जिंदर महल ने गंवाई अपनी चैंपियनशिप, बाथरूम में जाकर छुपा चैंपियनवैसे तो हील ब्रायन के साथ रोमन के मैच को एक बड़े मैच के रूप में देखा देखा जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी समरस्लैम में रोमन रेंस और रोवन की दुश्मनी से फैंस हैरान हो सकते हैं। दोनों स्टार्स शो का सबसे यादगार मैच दे सकते हैं। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस फ्यूड को आने वाले समय में बुक करती है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं