#4- वाहवाही बटोरने वाले कमिश्नर
Ad
स्मैकडाउन लाइव को "लैंड ऑफ अपॉरचुनिटी" कहा जाता है लेकिन वहां पर मौजूद सभी स्टार्स का पूरा इस्तेमाल नहीं किया गया। हैल इन ए सैल की रात पर ल्यूक हार्पर, एरिक रोवन, बैकी लिंच, कार्मेला और कई स्टार्स को मौका ही नहीं मिला। लेकिन इसके उल्ट ब्रैंड के कमिश्नर ने खुद को मैचकार्ड में शामिल कर लिया। ये केवल मैच कार्ड नहीं था बल्कि शो का मेनइवेंट था। WWE चैंपियनशिप मैच से ज्यादा शेन मैकमैहन के मैच की सुर्खियां थी। जेन को इस बात से काफी ग़ुस्सा रहा होगा कि शेन मैकमैहन सभी के कामों का श्रेय खुद ले जा रहे हैं। इसी बात पर ग़ुस्सा होकर सैमी जेन शो में शेन के खिलाफ गए।
Edited by Staff Editor