#1- सर्वाइवर सीरीज के लिए ड्रीम मैच
Ad
हैल इन ए सैल पर जो हुआ उसके बाद टॉकिंग स्मैक पर एजे स्टाइल ने साफ बता दिया कि वो शेन मैकमैहन के साथ हैं। खबरें हैं कि इस साल सर्वाइवर सीरीज के लिए बड़ी तैयारी की गई है जिसमें शेन मैकमैहन के साथ मिलकर एजे स्टाइल्स टीम बनाएंगे और केविन ओवन्स और सैमी जेन के खिलाफ लड़ने उतरेंगे। जेन के टर्न की ये मुख्य वजह हो सकते हैं। शेन मैकमैहन रैसलिंग जगत के बड़े नाम हैं और पे पर व्यू पर बड़ा असर डालते हैं। इसलिए बिग 4 PPV में उन्हें अच्छा काम करने की ज़रूरत है। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor