सैमी जेन को स्मैकडाउन लाइव पर लाने के पीछे की 5 बड़ी वजह

151_sd_04112017rf_1663-034e001ec08aec0ed26478d17c81c2b1-1493335737-800

रॉ रोस्टर हो या फिर स्मैकडाउन लाइव सैमी जेन के चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है। रॉ रोस्टर पर सैमी जेन भावनात्मक रूप से सभी से जुड़ चुके थे और उनके जैसा काम बेहद कम रैसलर्स किया करते। लेकिन फिर ब्रौन स्ट्रोमैन के खिलाफ फ्यूड के बाद जेन दिशाहीन हो गए। उन्होंने एकमात्र जो रोल निभाया उसमें वो और बेहतर बने। ऐसा करना सभी किरदारों के लिए ज़रूरी है, लेकिन जेन के मामले में ये एकतरफा हो गया था और इसमें बदलाव लाने की सख्त जरूरत थी। रॉ पर जेन और दर्शकों के बीच दूरियां बढ़ते जा रही थी। अब ऐसा नही होगा क्योंकि सैमी जेन अब स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा हैं। ये रही 5 बातें जो बताती है कि स्मैकडाउन लाइव पर सैमी जेन का जाना एक सही चाल थी:


#5 जेन के लिए नए मैचअप

स्मैकडाउन लाइव के रोस्टर में सैमी जेन के लिए नए रैसलिंग विकल्प खुल गए हैं। केविन ओवन्स और एजे स्टाइल्स के साथ वो कई मौकों पर रैसलिंग कर चुके हैं, अब हम उन्हें शिंस्के नाकामुरा, बैरन कॉर्बिन, डॉल्फ ज़िगलर और टाय डिलिंगर जैसे स्टार्स के साथ काम करते देख सकते हैं। जेन किसी के साथ भी काम करने में सक्षम हैं और ऐसा करते हुए उनकी बढ़ोतरी हो रही है। जेन के लिए स्मैकडाउन लाइव पर एक खास बात ये है कि उनके मैचों की तुलना समय के आधार पर नहीं होगी। हमे इस बात का भरोसा रहेगा कि उनकी स्टोरी रोमांचक होगी। रॉ रोस्टर में जुड़ने के पहले जेन का NXT टेकओवर: डलास पर जेन और नाकामुरा के बीच कमाल का मैच हुआ था। स्मैकडाउन लाइव पर दोनों इसे वापस दोहरा सकते हैं। जेन के सभी मैच अप दिलचस्प हैं। #4 शो पर जेन के लिए नई दुश्मनियां 20170411_sd_triplethreat-738a525caf8114ca5e836e5745f6bf70-1493335803-800 रॉ रोस्टर से जुड़ने के बाद जेन के दो मुख्य फ्यूड हुए। जिसमें से पहला तो उनके पुराने दोस्त केविन ओवन्स से तो वहीं दूसरा बाद फ्यूड ब्रौन स्ट्रोमैन से हुआ। इसलिए रॉ पर जेन को ज्यादा मौके नहीं मिले। ये सब स्मैकडाउन लाइव पर बदल सकता है। खासकर के तब जब हम सैमी जेन और बैरन कॉर्बिन के बीच फ्यूड देख रहे हैं। इसके अलावा वो डॉल्फ ज़िगलर जैसे प्रतिभाशाली रैसलर के साथ भी काम करने में सक्षम है। पिछले साल सर्वाइवर सीरीज पर इनके बीच इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप के लिए मैच की तैयारी थी, लेकिन वो हो नहीं पाया। जेन यहां पर एक लम्बे फ्यूड का हिस्सा होंगे और ये उनके लिए अच्छी बात है। #3 जेन भविष्य में कई ख़िताब जीत सकते हैं wwe-us-champion-1493335604-800 स्मैकडाउन लाइव पर जेन को केवल मैच अप और फ्यूड ही नहीं मिलेंगे, बल्कि उनके पास ख़िताब जीतने का भी मौका होगा। मुख्य रोस्टर में आने के बाद जेन को कभी ख़िताब के लिए लड़ने का मौका नहीं मिला, वहीं केविन ओवन्स इंटेरकॉन्टिनेंटल, यूनाइटेड स्टेट्स और यूनिवर्सल चैंपिनशिप जीत चुके हैं। जेन के लिए ख़िताब तो दूर, पिछले रैसलमेनिया के बाद से उन्हें कभी ख़िताब के लिए लड़ने का मौका भी नहीं मिला। पिछली बार जब उन्होंने ख़िताब जीता था तो उनके खास दोस्त ने उनसे वो छीन लिया था। यहां पर अलग बात ये है कि स्मैकडाउन लाइव पर जेन को ख़िताब के लिए लड़ने का मौका मिलेगा। यहां पर जेन वो ख़िताब हासिल कर लेंगे जो वो कभी NXT में रहते हुए न जीत सकें। ओवन्स बनाम जेन का मैच देखना दिलचस्प रहेगा। #2 रॉ की तुलना में स्मैकडाउन पर जेन की स्तिथि अच्छी रहेगी 4bhxfyg-1493335443-800 जॉबर जैसे शब्द का इस्तेमाल किसी प्रतिभाशाली रैसलर के लिए नहीं बना। हमे डर इस बात का था कि कहीं सैमी जेन के लिए इस शब्द का इस्तेमाल न होने लगे। लेकिन फिर स्मैकडाउन लाइव में उनके आने के बाद इसकी संभावना कम हो गयी है। दो घन्टे के शो में सैमी जेन को मौका ज़रूर मिलेगा। दर्शक यहां पर सैमी जेन के ओपनिंग से लेकर शो के अंत करने तक कि उम्मीद कर सकते हैं। स्मैकडाउन लाइव में सैमी जेन के पास अपने लिए और अपने किरदार के लिए रिंग में काम करने का भरपूर समय है। इससे उनके किरदार की बढ़ोतरी होगी। रॉलिन्स, जैरिको, स्ट्रोमैन और ओवन्स के खिलाफ काम कर के बढ़ोतरी करने का समय बीत चुका है। जेन को यहां पर इसलिए लाया गया क्योंकि वो खुद काम कर सकते हैं और उन्हें इसका फायदा भी उठाना चाहिए। #1 जेन को मौकों का फायदा मिलना चाहिए sami-zayn-1-1493335529-800 सैमी जेन को छोटा दिखाया जाए ये बड़ा रोस्टर के कई स्टार्स की तरह वो अपनी कहानी कहने में सक्षम हैं। इतने समय बाद जब स्मैकडाउन लाइव जिंदर महल को पुश दे सकती है तो सैमी जेन को भी उनका मौका मिलना चाहिए। सैमी जेन की प्रतिबद्धता कमाल की है, केवल रिंग के अंदर नहीं बल्कि रिंग के बाहर भी। उच्च अधिकारियों ने उनकी काबिलियत देखी है और उन्हें मिल रहा पुश इसका इनाम है। रुकावटें और चोट से उभर कर जेन ने अपने लिए ये मुकाम हासिल किया है। रॉ की स्तिथि जेन के अनुकूल नहीं थी। कुछ साल पहले स्मैकडाउन में काम करना अच्छा विकल्प नहीं था, लेकिन अब हालात वैसी नहीं है। लेखक: मैक मैडिसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी