WWE द्वारा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के डिजाइन में बदलाव करने के 5 बड़े कारण

सामी जेन ने किया नई टाइटल का अनावरण
सामी जेन ने किया नई टाइटल का अनावरण

#2 सैमी जेन के कैरेक्टर को लंबे समय वाली स्टोरीलाइन बनाने के लिए

सैमी जेन
सैमी जेन

सैमी जेन ने कई महीनों से कोई फाइट नहीं लड़ी है। चोट से वापस आने के बाद उन्होंने नाकामुरा का साथ लिया और बिना रिंग में उतरे उनके मैनेजर का रोल निभा रहे हैं। जेन ने भी स्वीकार किया है कि उनका रिंग से दूर रहना अस्थाई है और उनके पास रिंग में वापसी के लिए भरपूर टैलेंट है।

लगभग तीन साल पहले मेन रोस्टर पर आने वाले जेन कंपनी के सबसे अंडररेटेड सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्हें अब तक कोई चैंपियनशिप जीतने का मौका नहीं मिला है।

#1 टाइटल के महत्व को पुर्नजीवित करने के लिए

फ्लॉप रहे हैं नाकामुरा
फ्लॉप रहे हैं नाकामुरा

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के महत्व को दोबारा जीवित करने के लिए कंपनी द्वारा लिया गया यह सबसे बड़ा निर्णय है। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए महान दौर को याद करेंगे तो आपको अप्रैल 2016 से अक्टूबर 2016 में जाना पड़ेगा जब द मिज़ ने इस चैंपियनशिप को जीता था।

उस दौर में टाइटल का सम्मान दोबारा जीवित हुआ था और एक बार फिर ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसके सम्मान को जिंदा करने के लिए काम कर रही है।

Quick Links