#4 बेहतरीन प्रोमोज़
रिंग के अंदर दोनों स्टार्स का प्रदर्शन काफी ज़रूरी है लेकिन किसी स्टार के कामयाबी के लिए केवल रिंग परफॉरमेंस मायने नहीं रखती।
स्मैकडाउन लाइव पर हमने केविन ओवंस को कमिश्नर शेन मैकमैहन के खिलाफ काफी कुछ बोलते हुए सुना था। खासकर के उनका मौजूदा "Yep" मूवमेंट काफी लोकप्रिय रहा था।
वहीं दूसरे ब्रैंड रॉ पर समोआ जो भी द शील्ड के खिलाफ काफी कुछ बोलते आ रहे हैं। शो के बाद जब वो रेनी यंग के सामने उनके पति, डीन एम्ब्रोज़ को पीटने की धमकी दे रहे थे, वो प्रोमो बड़ा खास था। दोनों स्टार्स की बातों से ये बात साफ है कि वो स्टोरीलाइन को मजेदार बना देते हैं।
Edited by Staff Editor