#3 दर्शकों को आकर्षित करना
साल 2017 केविन ओवंस के लिए बेहद खास रहा। शेन मैकमैहन के खिलाफ उनकी दुश्मनी चलती रही और साल 2018 में भी ये आगे बढ़ेगी। वहीं पिछले साल ब्लू ब्रैंड के सभी टॉप स्टार्स से उनका मुकाबला हो चुका था।
ओवंस के कारण ही रैसलमेनिया 34 के लिए डेनियल ब्रायन बनाम शेन मैकमैहन के मैच की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं मंडे नाइट रॉ पर समोआ जो का सामना सभी टॉप स्टार्स से हो चुका है।
चाहे वो ब्रॉक लैसनर हो, जॉन सीना, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ या फिर रोमन रेन्स, समोआ जो सभी से भीड़ चुके हैं। सभी टॉप स्टार्स कोकिना क्लच का शिकार बन चुके हैं। रॉयल रम्बल पर दर्शक दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
Edited by Staff Editor