समोआ जो और सैथ रॉलिंस जो कि बांकी रैसलरों से काफी अलग है, लेकिन दोनों में काफी समानताएं है। दोनों ही सुपरस्टार कई प्रमोशन जैसे रिंग ऑफ ऑनर और प्रो-रैसलिंग गुरिल्ला में मुकाबला कर चुके हैं, और दोनों ही सुपरस्टार NXT के पूर्व चैंपियन है। समोआ जो और सैथ रॉलिंस का यहां तक का सफर कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बाद पहुंचा है। दोनों ही सुपरस्टार ने चोटों का सामना करते हुए अपने करियर को आगे बढ़ाया है, और अभी भी दोनों सुपरस्टार कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। दोनों की बीच फिउड की शुरुआत ट्रिपल एच के साथ शुरु हुई, जहां समोआ जो ने सभी को चौंकाते हुए सैथ रॉलिंस पर हमला कर दिया, और इसको देखते हुए हम उनके आगे के लिए स्टोरीलाइन के बारे में सोच सकते है। समोआ जो, सैथ के खिलाफ काफी खतरनाक नज़र आते है ऐसा लगता है मानों उनकी फिउड व्यक्तिगत हो गई है वह चैंपियनशिप जीतने के साथ सैथ रॉलिंस का करियर खत्म करना चाहते है। सैथ रॉलिंस के लिए इस फिउड को एक नए स्तर पर ले जाने की जरुरत है। रॉ पर दोनों ही रैसलर के सफल होने के संकेत दिख रहे है। इन सारी चीजों को देखते हुए WWE को सोचना होगा कि उनकी स्टोरीलाइन कितनी लंबी और शानदार हो सकती है। हम आपको उन 5 कारणों के बारे में बताने जा रहे जिससे हम कह सकते है कि उनका प्रोग्राम लंबा और शानदार हो सकता है।
इनकी फिउड को बिल्डअप करने में जल्दबाजी नहीं कि गई हैं
दोनों के बीच फिउड रॉयल रंबल के एक दिन बाद से शुरु हुई और शायद यह एक्सट्रीम रुल्स तक जा सकती है। हालांकि यह मेन बिंदु नहीं है, लेकिन फिर भी इनके बीच मैच की बात करना जरुरी है। हमें लगता है इनके बीच बिल्डप करना एक बड़ा सौदा हो सकता है। सैथ रॉलिंस इस साल के रैसलमेनिया पर समोआ जो से बदला लेना चाहते थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। देखा जाए तो सैथ रॉलिंस और समोआ जो के बीच फिउड के लिए बिल्डअप में जल्दबाजी नहीं की गई है। दोनों ही रैसलरों ने प्रोफेशनल मूव का इस्तेमाल करके इसे नए स्तर पर ले जाने की कोशिश की है। दोनों ही रैसलर इस फिउड को अपने-अपने तरीके से खत्म करना चाहेंगे।
पूर्व चैंपियन बनाम इच्छुक चैंपियन
काफी संघर्ष के बाद सैथ रॉलिंस एक बार फिर से अपनी लोकप्रियता और सफलता पाने के लिए तैयार है,।वहीं समोआ जो WWE में खुद को मजबूत करने की कोशिश में लगे हुए है। दोनों ही रैसलर ब्रांड पर टाइटल के लिए संघर्ष कर रहे हैं, क्योंकि वह फैटल 5-वे मैच में ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। सैथ राॉलिंस WWE यूनिवर्सल चैंपियन के लिए तय थे, लेकिन वह फिन बैलर से हार कर पहले यूनिवर्सल चैंपियन बनने से चूक गए। इसके बाद फिन बैलर के चोटिल होने के बाद सैथ के पास चैंपियन बनने का मौका था, लेकिन केविन ओवंस से हारकर वह फिर से चूक गए।
WWE में वह समय से पहले अपने रास्ते को पार चुके हैं
दोनों ही सुपरस्टार जिस स्थान पर खड़े है, वहां से उनका से उन्हें साफ देखा जा सकता है कि वह अपनी फिउड को किस तरह से बिल्डअप कर रहे हैं। हमनें देखा है जिस तरह से समोआ जो को ट्रिपल एच के द्वारा सैथ पर हमला कराया गया। इसके बाद ट्रिपल एच स्क्रीन से गायब हो गए। मेन रोस्टर में आने से पहले दोनों ही रैसलर NXT का हिस्सा थे और दोनों ही NXT चैंपियनशिप जीत चुके है, और हम सब जानते है जिस तरह से उन्होेंने रिंग ऑफ ऑनर में प्रतियोगिता की।
इस फिउड में कई सुपरस्टार भी शामिल हो सकते हैं
अभी हम समोआ जो और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी के बारे में बात कर रहे है, जबकि अभी भी उनके लिए स्टोरीलाइन तय नहीं है, हमें लगता है ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन को इस फिउड में और सुपरस्टार को शामिल करने के बारे में सोचना चाहिए। हमारे ख्याल से फिन बैलर, ब्रे वायट और रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और समोआ जो के बीच फिउड का हिस्सा बन सकते है।
मैच की गुणवत्ता शानदार होगी
हमनें अभी तक दोनों के बीच पेबैक पर एक शानदार मैच देखा है, औऱ दोनों ही रैसलरों ने एक शानदार तरीके अपनी स्टोरीलाइन का यूज किया, औऱ सबसे अच्छी बात यह रही है कि रिंग में दोनों ही रैसलर शानदार थे। फैंस सैथ रॉलिंस को रैसलमेनिया 33 पर ट्रिपल एच के खिलाफ देख ही चुके है। इसके बाद शायद कुछ कहने की जरुरत नहीं बचती है कि इनके बीच मैच वाकई बहुत शानदार होगा। लेखक:मार्क मैडिसन, अनुवादक: अंकित कुमार