WWE में वह समय से पहले अपने रास्ते को पार चुके हैं
Ad
दोनों ही सुपरस्टार जिस स्थान पर खड़े है, वहां से उनका से उन्हें साफ देखा जा सकता है कि वह अपनी फिउड को किस तरह से बिल्डअप कर रहे हैं। हमनें देखा है जिस तरह से समोआ जो को ट्रिपल एच के द्वारा सैथ पर हमला कराया गया। इसके बाद ट्रिपल एच स्क्रीन से गायब हो गए। मेन रोस्टर में आने से पहले दोनों ही रैसलर NXT का हिस्सा थे और दोनों ही NXT चैंपियनशिप जीत चुके है, और हम सब जानते है जिस तरह से उन्होेंने रिंग ऑफ ऑनर में प्रतियोगिता की।
Edited by Staff Editor