मैच की गुणवत्ता शानदार होगी
Ad
हमनें अभी तक दोनों के बीच पेबैक पर एक शानदार मैच देखा है, औऱ दोनों ही रैसलरों ने एक शानदार तरीके अपनी स्टोरीलाइन का यूज किया, औऱ सबसे अच्छी बात यह रही है कि रिंग में दोनों ही रैसलर शानदार थे। फैंस सैथ रॉलिंस को रैसलमेनिया 33 पर ट्रिपल एच के खिलाफ देख ही चुके है। इसके बाद शायद कुछ कहने की जरुरत नहीं बचती है कि इनके बीच मैच वाकई बहुत शानदार होगा। लेखक:मार्क मैडिसन, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor