WWE के फास्टलेन पीपीवी से पहले हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में फैंस को नया यूनाइटेड स्टेट (यूएस) चैंपियन देखने को मिला। यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4वें मुकाबले में आर ट्रूथ, समोआ जो, रे मिस्टीरियो और एंड्राडे 'सिएन' अल्मास शामिल थे।इस मुकाबले में खास बात यह थी की चारों सुपरस्टार्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी। मुकाबले के आखिर में समोआ जो ने एंड्राडे को आके मारा और पिन कर जीत दर्ज की। कई फैंस समोआ जो के यूएस चैंपियन बनने से काफी हैरान हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं समोआ जो के यूनाइटेड स्टेट चैंपियन बनने की 5 बड़ी वजहों पर।यूएस चैंपियनशिप की प्रतिष्ठा को वापस लाने के लिएईमानदारी से कहें तो पिछले काफी समय से यूएस टाइटल को समोआ जो जैसे सुपरस्टार की जरूरत थी। समोआ जो के यूएस चैंपियन बनने के बाद इस टाइटल की प्रतिष्ठा पहले के मुकाबले काफी बढ़ जाएगी।पिछले एक साल में अगर हम नज़र डाले तो जो भी सुपरस्टार यूएस चैंपियन बने हैं वह टाइटल के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। एक फैन होने के नाते हम उम्मीद कर सकते हैं कि समोआ जो यूएस टाइटल की प्रतिष्ठा को बढ़ाएंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं