रैसलमेनिया के बाद मंडे नाईट रॉ के दूसरे पे पर व्यू पर हमें हैरान करने वाला मुख्य इवेंट देखने मिला। मुख्य इवेंट फैटल 5 वे मैच में समोआ जो विजेता रहे। इस मैच का विजेता रॉ के पे पर व्यू द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चुनौती देगा। इसे मैं हैरान करने वाला मैच इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि यहां पर फिन बैलर या फिर सैथ रॉलिन्स के जीतने की अधिक संभावना थी। लेकिन यहां पर समोआ जो ने खतरनाक कोकीना क्लच में फिन बैलर को जकड़ते हुए जीत दर्ज कर ली। हालांकि इस नतीजे से सभी को हैरानी हुई होगी लेकिन लेकिन इसे लेकर सभी दर्शक उत्साहित दिखें। ऐसा कौन है जो समोआ जो को बड़ा पुश मिलता देखना नहीं चाहता? लेकिन क्या ये निर्णय सही था? हमें तो सही ही लगा। इसलिए बिना देर किए हम यहां पर समोआ जो के यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनने की 5 वजह बताते हैं:
#5 उन्हें बड़ा पुश चाहिए
समोआ जो ने मुख्य रॉस्टर में धमाकेदार शुरुआत करते हुए मंडे नाईट रॉ पर सैथ रॉलिन्स पर हमला कर दिया। उस समय समोआ जो रॉस्टर पर सभी के लिए खतरा बन गए थे। लेकिन उनके इस प्रदर्शन में एक ही चीज़ की कमी है, उन्होंने किसी बड़े स्टार को चुनौती नहीं दी। रैसलमेनिया 33 पर स्टोरीलाइन के आभाव के कारण उन्हें रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर लड़ने का मौका नहीं मिला। रॉस्टर पर उनका सबसे बड़ा फ्यूड हुआ है तो वो है सैथ रॉलिन्स से और उसे हुए भी काफी समय हो चुका है। द डिस्ट्रॉयर को एक बड़े पुश की ज़रूरत है और WWE ने उन्हें एक्सट्रीम रूल्स जीतवाकर वही मौका दे दिया। एक्सट्रीम रूल्स के मेन इवेंट में जीत के बाद उन्हें लैसनर से फ्यूड करने का बड़ा मौका मिला है और इससे उन्हें काफी फायदा होगा।
#4 वो नए चैलेंजर हैं
WWE में वापसी करने के बाद ब्रॉक लैसनर के काफी बड़े फ्यूड हो चुके हैं। लैसनर बड़े स्टार हैं और इसी लिए उनके मिडकार्ड फ्यूड की जगह सभी बड़े फ्यूड होते हैं। लैसनर ने कंपनी के बड़े स्टार्स जैसे जॉन सीना, ट्रिपल एच, सीएम पंक, द अंडरटेकर, ब्रे वायट, सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स जैसे स्टार्स के खिलाफ फ्यूड कर लिया है। एक्सट्रीम रूल्स फैटल 5 वे मैच के पांच में से तीन प्रतियोगों से लैसनर पहले ही लड़ चुके हैं। एक्सट्रीम रूल्स पर उनमें से किसी एक कि जीत का मतलब होता कि फ्यूड वापस दोहराई जाती। इसलिए हमें लैसनर के खिलाफ लड़ने के लिए एक नए विरोधी की ज़रूरत थी और वो नया विरोधी है समोआ जो। आपका सवाल होगा फिन बैलर क्यों नहीं, तो इसका जवाब हम अगले स्लाइड में देंगे।
#3 वो ब्रॉक लैसनर की बराबरी कर सकते हैं
कुछ हफ्तों पहले पॉल हेमन ने मंडे नाईट रॉ पर फिन बैलर को शुभकामनाएं देते हुए सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन 190 पाउंड के आयरिश बैलर कहीं से भी 280 पाउंड के बीस्ट का मुकाबला नहीं कर सकते थे। दोनों के बीच साइज़ और ताकत का काफी अंतर है। ऊपर से हम यहां पर लैसनर के MMA का जिक्र नहीं कर रहे। इसी वजह से समोआ जो लैसनर के लिए सही प्रतिद्वंदी साबित हो रहे हैं। जो साइज़, ताकत, तेजी, सबमिशन सभी जगह लैसनर की बराबरी कर सकते हैं। उनके पास भी MMA बैकग्राउंड है और इसलिए वो पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन की बराबरी कर सकते हैं। रिंग में लैसनर के खिलाफ लड़ने के लिए फिन बैलर की जगह समोआ जो सही विकल्प दिखाई दे रहे हैं। बैलर का भी समय आएगा।
#2 वो हार झेल सकते हैं
मुख्य रॉस्टर में डेब्यू करने के बाद से लेकर अबतक समोआ जो ने एक डिस्ट्रॉयर की भूमिका निभाई है और उनकी राह में आने वाले सभी को तबाह किया है। सैथ रॉलिन्स के खिलाफ उनकी हार से भी उनकी छवि पर कोई असर नहीं पड़ा। समोआ जो रुकने वाले नहीं हैं और लैसनर के खिलाफ लड़ने के लिए ऐसे ही किसी व्यक्ति की ज़रूरत थी। इससे वो ब्रॉक लैसनर की केवल बराबरी नहीं कर पाएंगे बल्कि उनके खिलाफ हार मिली तो उसे भी आसानी से सहन कर सकते हैं। अगर WWE लैसनर को चैंपियन बनाए रखना चाहती है तो समोआ जो की हार के बाद भी उनके व्यक्तिव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। फैटल 5 वे में ऐसा कोई दूसरा रैसलर नहीं कर सकता था।
#1 समोआ जो बनाम ब्रॉक लैसनर एक ड्रीम मैच है
सभी प्रोफेशन रैसलिंग फैंस के लिए समोआ जो बनाम ब्रॉक लैसनर एक ड्रीम मैच है। इस स्तर के दोनों रैसलर्स की बुकिंग हमेशा से दर्शकों को आकर्षित करती है और समोआ जो को नंबर एक कंटेंडर बनाकर WWE ने बिल्कुल सही कदम उठाया है। इस तरह का ड्रीम मैच अक्सर देखने नहीं मिलता और WWE ने ऐसा फैसला लेते हुए मंडे नाईट रॉ के यूनिवर्सल चैंपिनशिप रोमांचक बना दी है। रॉ का अगला पे पर व्यू ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर देखने लायक होगा। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी