#4 वो नए चैलेंजर हैं
WWE में वापसी करने के बाद ब्रॉक लैसनर के काफी बड़े फ्यूड हो चुके हैं। लैसनर बड़े स्टार हैं और इसी लिए उनके मिडकार्ड फ्यूड की जगह सभी बड़े फ्यूड होते हैं। लैसनर ने कंपनी के बड़े स्टार्स जैसे जॉन सीना, ट्रिपल एच, सीएम पंक, द अंडरटेकर, ब्रे वायट, सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स जैसे स्टार्स के खिलाफ फ्यूड कर लिया है। एक्सट्रीम रूल्स फैटल 5 वे मैच के पांच में से तीन प्रतियोगों से लैसनर पहले ही लड़ चुके हैं। एक्सट्रीम रूल्स पर उनमें से किसी एक कि जीत का मतलब होता कि फ्यूड वापस दोहराई जाती। इसलिए हमें लैसनर के खिलाफ लड़ने के लिए एक नए विरोधी की ज़रूरत थी और वो नया विरोधी है समोआ जो। आपका सवाल होगा फिन बैलर क्यों नहीं, तो इसका जवाब हम अगले स्लाइड में देंगे।
Edited by Staff Editor