#4 उन्हें जल्द से जल्द एक बड़ा पुश मिलना चाहिए
समोआ जो ने एक दशक से अधिक समय के लिए इंडीज़ में लड़ाई की हुईं हैं और उन्होंने विभिन्न प्रोमोशनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया हुआ है। वह कोई नये खिलाड़ी नहीं है क्योंकि वह पंद्रह सालों से रैसल कर रहा है। जो अभी 38 साल के है और उम्र भी उनके पक्ष में नहीं है। समोआ जो अपने NXT कार्यकाल के दौरान शीर्ष पर पहुंच गये थे और करीब दो साल तक शीर्ष पर रहे। कई लोगों का मानना था कि जो की तरह एक प्रमुख एथलीट को कभी भी एनएक्सटी की आवश्यकता नहीं थी और उन्हें सीधे मैन रोस्टर में ले जाना चाहिए था। समोआ जो अभी अपने चरम पर है और WWE के सबसे अच्छी चीजों में से एक है। WWE को इसके भुनाने की जरूरत है।
Edited by Staff Editor