#3 शारीरिक रूप से WWE के सबसे परफेक्ट सुपरस्टार
समोआ जो एक प्रमुख एथलीट हैं। वह ब्रॉक लैसनर के जैसे एक हावी चैंपियन भी है, जबकि वह फिन बैलर की सुइसाइड डाइव भी कर सकते है। उनकी आभा उन्हें आज के WWE में बेजोड़ बनाती है और बीते युग की याद दिलाती है। बैलर, एडम कोल, सामी ज़ैन जैसे छोटे कद के रैसलर्स के इंडीज़ से WWE में आने पर अस्थिर फैन्स ने कई शिकायतें दर्ज करवाई है। लोग अपने टेलीविजन पर बड़े कद के विनाशकारी रैसलर्स को देखना चाहते हैं, और समोआ जो बिल्कुल वही प्रदान करते है। ब्रौन स्ट्रोमैन और समोआ जो जैसे सुपरस्टार अस्थिर फैन्स का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। WWE द्वारा इन्हें शीर्ष पर रखा जाना चाहिए।
Edited by Staff Editor