#2 WWE द्वारा सबसे अच्छी तरह से बुक किये गए सुपरस्टार
इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप के लिए एक भयंकर लड़ाई के बाद, समोआ जो रॉ पर इस सप्ताह रोमन रेन्स से हार गए और यह मैच में वह पिन किए गए थे, जो जुलाई में ब्रॉक लैसनर से उनकी हार के बाद पहली बार हुआ है और उनके WWE करियर में केवल दूसरी हार थी। वह WWE रोस्टर पर सर्वश्रेष्ठ-बुक किए गए सुपरस्टारों में से एक है बिल्कुल ब्रॉन स्ट्रोमैेन की तरह। वह WWE यूनिवर्स को डिस्ट्रॉयर और एक खतरनाक व्यक्तित्व वाले रैसलर के रूप में प्रस्तुत किये जाते है और वह वास्तव में ऐसा ही करते है। समोआ जो जैसे खतरनाक हील्स आजकल WWE में कम ही देखने को मिलते हैं।
Edited by Staff Editor