5 कारण जिसकी वजह साशा Vs शार्लेट की लड़ाई साल की सबसे अच्छी फाइट रही

lita-trish-1480961511-800

प्रोफेशनल रैसलिंग में फिउड ऑफ़ द ईयर के जगह के लिए प्रतियोगिता चल रही है। 2016 के आखरी क्वार्टर में द मिज़ बनाम डॉल्फ ज़िगलर और एजे स्टाइल्स बनाम जॉन सीना का फिउड काफी अच्छा रहा था। लेकिन साल 2016 का सबसे अच्छा फिउड बनने के लिए उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है शार्लेट और साशा बैंक्स से। 16 महीनों के बिल्ड अप के बाद WWE की महिलाएं रक बड़ी फाॅर्स बन गयी हैं। शुरू में ख़राब बुकिंग के कारण ये डिवीज़न सबसे कमजोर दिखाई दे रहा था, लेकिन अब 2017 में बढ़ते हुए ये डिवीज़न सबसे मजबूत दिखाई दे रही है। इसका अधिकतर श्रेय साशा बैंक्स और शार्लेट के फिउड को जाता है। सालों से WWE महिलाओं के बीच लिटा और ट्रिश के फिउड का स्तर ढून्ढ रही थी। सच कहें तो एटीट्यूड एरा ने ही सबसे ज्यादा महिला रैसलर्स को बढ़ावा दिया था। आज की महिला रैसलर्स जैसे शार्लेट, साशा बैंक्स, बैली, बैकी लिंच और एलैक्सा ब्लिस अभी भी सीख रही हैं और बढ़िया मैचेस देते जा रहे हैं। लगातार अच्छा प्रदर्शन और अच्छी केमिस्ट्री और क्रिएटिव टीम की कड़ी मेहनत के कारण बैंक्स और शार्लेट का फिउड साल का सबसे अच्छा फिउड रहा है। WWE ने भी इन्हें पुरुषों और महिलाओं के डिविजन में सबसे आगे करने का जोखिम उठाया। इन दोनों महिलाओं के फिउड को साल का सबसे अच्छा फिउड बनाने की ये रही 5 वजह: #1 अबतक की सबसे बेहतरीन? एक समय था जब लिटा और ट्रिश स्ट्रेटस बिज़नस।में महिलाओं के मैचों का स्तर निर्धारित किया करती थी। पिलो फाइट, ब्रा और पैंटी मैचेस में होने के बावजूद वे चान्सेस लेती और कमाल की कहानी कहती। दोनों महिलाओं के बीच सच्ची दुश्मनी और दोस्ती हुई जिसे लेकर वे एक दूसरे का सामान करती हैं। जहाँ स्ट्रॉस सबसे ज्यादा पसंद की जानेवाली महिला चैंपियन हैं तो वहीँ लिटा ने उन्हें इस स्तर तक पहुंचाने में मदद की। ऐसा ही ट्रिश ने भी लिटा के लिए किया। मेरा मानना है कि कम्पटीशन में स्टार के बराबरी का उसका विरोधी होता है। साशा बैंक्स और शार्लेट बराबरी की हैं। शार्लेट की परफॉरमेंस अच्छी हैं तो वहीँ बैंक्स अपने विरोधी को मजबूत दिखा सकती हैं। WWE के राइड अलोंग पर बातचीत के दौरान शार्लेट और साशा बैंक्स की तुलना रिक फ्लेयर और वाहू मैकडेनियल से की गयी थी। आनेवाले समय में दोनों की दुश्मनी यादगार बनेगी। #2 आज की सबसे अच्छी चीज़ 142aa0ed038c6c90-600x400-1480961687-800 मुझे मालूम है कि मैंने इसे रिक फ्लेयर से चुराया है, लेकिन ये सच है। WWE बोर्ड में काफी गहराई है। द मिज़ और डॉल्फ ज़िगलर डेड एंड फिउड में फंसे हुए हैं। ऐसा ही कुछ एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के साथ भी है। इसमें बैली और निया जैक्स को पुश मिलेगा और इसके साथ ही डैना ब्रूक को भी बड़ा पुश मिलने की उम्मीद है। किसने सोचा था कि डिवीज़न की महिलाएं 2017 का शो का नेतृत्व करेंगी। WWE रोमन रेन्स को यूनिवर्सल चैंपियन बनाने की कोशिश कर रही है और वहीँ एजे स्टाइल्स ब्लू टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीँ शार्लेट और साशा बैंक्स लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आई हैं। #3 हैल इन ए सैल hiac-1480961398-800 जब WWE ने घोषणा की रैसलिंग इतिहास में पहली बार महिला रैसलर्स के बीच हैल इन ए सैल मुकाबला होने जा रहा है तो दुनिया भर के दर्शकों को यकीन हो गया कि कुछ खास होनेवाला है। इस तरह का मैच आज से पहले कभी नहीं हुआ था। जिस तरह मैच की चर्चा थी, मैच उस स्तर का नहीं हुआ, लेकिन इस मैच से डिवीज़न और बिज़नस को बहुत फायदा हुआ। खासकर शार्लेट और साशा बैंक्स को। मैच का बिल्ड आप बढ़िया था। दोनों ने अच्छा काम किया। मुझे डर था कहीं मैच से दोनों स्टार्स की काबिलियत कम न हो जाये, लेकिन इसके उल्ट काबिलियत में निखार आया। ऐसे कई मौकें हैं जब केज मैचेस उम्मीदों पर खरे नहीं उतरें। इसके अलावा कोई और महिला रैसलर्स ये काम नहीं कर पाती। #4 कहानी कहना foty-cover-1480961257-800 साशा बैंक्स और शार्लेट की कहानी साल की सबसे अच्छी कही गयी कहानी है। दोनों का चैंपियन होना बड़ी बात है, वहीँ उनके विरोधी भी कभी कम नहीं थे। इसलिए उन्हें बराबर की टक्कर मिली है। हैल इन ए शैल के पहले इंटरव्यू में दोनों महिलाओं को मुकाबले की अहमियत पता थी। इसका दूसरा सबूत हमे मिक फॉली के करार साइन करते हुए मिला। कुछ सालों पहले TNA ने "रैसलिंग मास्टर्स" के लिए प्रोमो किया जिसमें दर्शकों को स्टार्स ये बता रहे थे की कि उनके लिए बिज़नस का क्या मतलब होता है। इन दोनों के मैचों की अहमियत बाकियों को भी थी। इससे हम मालूम होता है कि मैचों की अहमियत तो है ही उसके अलावा इसका बाहर से बिल्ड अप भी काफी ज़रूरी है। #5 फ्लेयर का असर ric-flair-and-sasha-banks-1000x600-1480961200-800 पिछले हफ्ते साशा बैंक्स ने अपनी काबिलियत की केवल एक झलक दिखाई। इस तरह के मैच से नेचर बॉय को कैसे दूर रखा जा सकता था? शार्लेट और शार्लेट के शहर में बैंक्स की लोकप्रियता बढ़ रही थी। उन्होंने बताया कि कैसे रिक फ्लेयर ने क्वीन के शहर में रैसलिंग की लोकप्रियता बढ़ाई और इस मैच का श्रेय उन्होंने शार्लेट के पिता को दिया। बैंक्स ने जब शार्लेट को हराया तब बैकस्टेज से रिक फ्लेयर सामने आएं और नए चैंपियन का हाथ उठाकर जीत की बधाई दी। मुझे नहीं लगता फ्लेयर का शार्लेट के साथ इस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता था। खासकर तब जब वे हील टर्न हुई और ख़िताब जीतीं। अपनी बेटी को हारनेवाली महिला को बधाई देना बहुत अच्छी बात थी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications