मुझे मालूम है कि मैंने इसे रिक फ्लेयर से चुराया है, लेकिन ये सच है। WWE बोर्ड में काफी गहराई है। द मिज़ और डॉल्फ ज़िगलर डेड एंड फिउड में फंसे हुए हैं। ऐसा ही कुछ एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के साथ भी है। इसमें बैली और निया जैक्स को पुश मिलेगा और इसके साथ ही डैना ब्रूक को भी बड़ा पुश मिलने की उम्मीद है। किसने सोचा था कि डिवीज़न की महिलाएं 2017 का शो का नेतृत्व करेंगी। WWE रोमन रेन्स को यूनिवर्सल चैंपियन बनाने की कोशिश कर रही है और वहीँ एजे स्टाइल्स ब्लू टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीँ शार्लेट और साशा बैंक्स लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आई हैं।
Edited by Staff Editor