जब WWE ने घोषणा की रैसलिंग इतिहास में पहली बार महिला रैसलर्स के बीच हैल इन ए सैल मुकाबला होने जा रहा है तो दुनिया भर के दर्शकों को यकीन हो गया कि कुछ खास होनेवाला है। इस तरह का मैच आज से पहले कभी नहीं हुआ था। जिस तरह मैच की चर्चा थी, मैच उस स्तर का नहीं हुआ, लेकिन इस मैच से डिवीज़न और बिज़नस को बहुत फायदा हुआ। खासकर शार्लेट और साशा बैंक्स को। मैच का बिल्ड आप बढ़िया था। दोनों ने अच्छा काम किया। मुझे डर था कहीं मैच से दोनों स्टार्स की काबिलियत कम न हो जाये, लेकिन इसके उल्ट काबिलियत में निखार आया। ऐसे कई मौकें हैं जब केज मैचेस उम्मीदों पर खरे नहीं उतरें। इसके अलावा कोई और महिला रैसलर्स ये काम नहीं कर पाती।
Edited by Staff Editor