Ad
साशा बैंक्स और शार्लेट की कहानी साल की सबसे अच्छी कही गयी कहानी है। दोनों का चैंपियन होना बड़ी बात है, वहीँ उनके विरोधी भी कभी कम नहीं थे। इसलिए उन्हें बराबर की टक्कर मिली है। हैल इन ए शैल के पहले इंटरव्यू में दोनों महिलाओं को मुकाबले की अहमियत पता थी। इसका दूसरा सबूत हमे मिक फॉली के करार साइन करते हुए मिला। कुछ सालों पहले TNA ने "रैसलिंग मास्टर्स" के लिए प्रोमो किया जिसमें दर्शकों को स्टार्स ये बता रहे थे की कि उनके लिए बिज़नस का क्या मतलब होता है। इन दोनों के मैचों की अहमियत बाकियों को भी थी। इससे हम मालूम होता है कि मैचों की अहमियत तो है ही उसके अलावा इसका बाहर से बिल्ड अप भी काफी ज़रूरी है।
Edited by Staff Editor